संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहित महिला (Married women) की मौत, छः वर्ष पहले हुई थी मृतका की शादी, मृतक महिला अपने पीछे छोड़ गई है दो बेटियों को..
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता (Married women) की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने उसकी देवरानी पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी है जिसमें कहा गया है कि मृतका को बर्गर में जहर मिलाकर खिलाया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल महिला के मौत का कारण अचानक तबीयत बिगड़ना बताया गया है। इस बाबत पुलिस का कहना है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह सामने आ पाएगी। बताया गया है कि मृतका की शादी छः वर्ष पहले हुई थी और उसकी दो बेटियां खुशी और मानसी भी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी के सात माह बाद ही लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के सूरजपुर कॉलोनी गांव निवासी रंजीत की पत्नी सपना की एकाएक तबीयत बिगड़ गई, जिस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रुद्रपुर रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां के मुताबिक सपना और उसकी देवरानी का अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीते सोमवार को जब सपना ने भूख लगने की बात कही तो उसकी देवरानी सपना के लिए मोमो, चाऊमीन और बर्गर ले आई थी। मायके वालों का आरोप है कि बर्गर में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। जिसको खाने के बाद ही सपना की एकाएक तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। यहां तक कि वह बेहोश भी हो गई थी। मायके वालों ने सपना की देवरानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड : पहाड़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके से लगा हत्या का आरोप.