Haridwar Train Canceled Today: पुल मरम्मत कार्य के चलते हरिद्वार देहरादून के बीच से चलने वाली डस्टर नहीं रहेंगी 1 से 5 जून तक निरस्त
अगर आप भी हरिद्वार से 1 से 5 जून तक कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे की यह खबर आपके लिए ही है। जी हां क्योंकि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर पुलों की मरम्मत का कार्य होना है। जिसके चलते विभाग द्वारा 1 से 5 जून तक इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है बता दें कि इस बीच उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की आवाजाही का तांता लगा हुआ है जिसके लिए हरिद्वार आने के लिए उन्हें सहारनपुर मुरादाबाद रूट से गुजरना ही पड़ता है। विभाग का कहना है कि सिर्फ 1 से 5 जून तक ही श्रद्धालुओं को कुछ परेशानी का सामना करना होगा। मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बूंदकी फोन नगीना स्टेशन क्या आसपास कई पुल हैं जिनका मरमत कार्य इस बीच होना है इसी वजह से मुरादाबाद सहारनपुर मुरादाबाद देहरादून के बीच चलने वाली 10 ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।(Haridwar Train Canceled Today)
ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14229 एक 25 और 6 जून को बंद रहेगा। ऋषिकेश से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14 230 1 जून को बंद रहेगी। देहरादून काठगोदाम के बीच ट्रेन संख्या 12091 एवं 12092 एक और 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर ट्रेन संख्या 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन 2 और 6 जून को रद्द रहेगी। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के बीच सप्ताह में 6 दिन हेली सेवा हुई शुरू जानिए किराया
वहीं अगर बात करें सहारनपुर से प्रयागराज ट्रेन संख्या 14512 की तो एक एवं पांच जून को बंद रहेगी। चंदौसी से हरिद्वार ट्रेन संख्या 04359 अप ट्रेन दो एवं 6 जून को निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही वापसी में हरिद्वार चंदौसी ट्रेन संख्या 04360 डाउन भी एक व 5 जून को रद्द रहेंगी। मुरादाबाद-सहारनपुर के बिच ट्रेन संख्या 04301 एवं 04302 का संचालन एक व पांच जून के लिए निरस्त किया गया है। यह भी पढ़िए:काठगोदाम से कानपुर के लिए जल्द शुरू हो सकती है ट्रेन, सांसद अजय भट्ट का रेल मंत्री को पत्र