Uttarakhand: चम्पावत (Champawat) जिले में स्थित पूर्णागिरी मंदिर से लौटते वक्त हुआ हादसा (Road Accident), ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम..
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं। आज फिर राज्य के चंपावत (Champawat) जिले के टनकपुर से दर्दनाक सड़क दुघर्टना (Road Accident) की खबर आ रही है। जहां पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक बच्ची का परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो पूर्णागिरी मंदिर के दर्शनों के लिए उत्तराखण्ड आया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, युवक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से के उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिहट गांव निवासी मूल चंद, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। बताया गया है कि दर्शन करने के बाद वह एक ट्रेक्टर वाहन संख्या यूके-03सीए-1476 में आ रहे थे। ट्रेक्टर में खनन सामग्री भरी हुई थी। इसी बीच कांटे से करीब आधा किलोमीटर दूर अचानक दरवाजा खुल जााा के कारण मूल चंद की पांच वर्षीय पुत्री गुडिय़ा ट्रैक्टर से गिर गई और टायर की चपेट में आने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड दिया। हादसे से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कार और बाइक की भिड़ंत में आठवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत