Uttarakhand CNG Roadways Bus: जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी 600 सीएनजी बसें, मैदानी रूट की बसों में किया जाएगा परिवर्तन..
उत्तराखंड परिवहन निगम से यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन के अनुसार जून-जुलाई तक सीएनजी से रोडवेज की बसों का संचालन शुरू होने के आसार हैं। इसी वर्ष यानी जून या जुलाई तक सीएनजी की बसें चलना शुरू हो जाएंगी। बता दे कि इसके लिए परिवहन निगम द्वारा टेंडर भी खोल दिए गए हैं। जिस फर्म को परिवहन निगम द्वारा टेंडर दिया गया है, आचार संहिता के खत्म होते ही फर्म द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कि परिवहन निगम द्वारा बोर्ड की बैठक में अपेक्षा से कम महंगे सीएनजी से बस संचालन पर निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया था कि मैदानी क्षेत्रों में चलने वाली 600 से अधिक बसों में सीएनजी की किटे लगाई जाएंगी।
(Uttarakhand CNG Roadways Bus) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज बसों में शुरू हुई कैशलेश किराए की सुविधा, अब मोबाइल-ATM से कीजिए पेमेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में जून जुलाई में सीएनजी बसों का संचालन होने जा रहा है। बता दें कि सीएनजी बसों के संचालन से परिवहन विभाग के साथी आम जनता को भी काफी फायदा होगा क्योंकि सीएनजी बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में कम होगा। बताते चलें कि सीएनजी बसों के संचालन हेतु आचार संहिता लागू होने से पहले परिवहन निगम द्वारा टेंडर निकाल दिया गया था। परिवहन निगम के प्रबंधक दीपक जैन के अनुसार आगे की कार्यवाही आचार संहिता के खुलने पर ही की जाएगी। के साथी दीपक जैन ने कहा कि सीएनजी बसों के संचालन हेतु बजट का भी इंतजाम हो चुका है तथा जून जुलाई से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सीएनजी बसों के संचालन से परिवहन निगम के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी फायदा होगा क्योंकि डीजल की अपेक्षा सीएनजी काफी सस्ती है।
(Uttarakhand CNG Roadways Bus)