Connect with us
alt="jamati found in dehradun uttarakhand"

उत्तराखण्ड

सात जमाती जंगल के रास्ते छिपकर आए देहरादून, पुलिस ने दबोचकर किया क्वारंटीन

uttarakhand: जमातियों ने बढ़ाई शासन-प्रशासन की मुश्किलें, थम नहीं रही नापाक हरकतें..

लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में आयोजित जमात सहित देश की विभिन्न राज्यों में शामिल हुए जमातियों की नापाक हरकतें आज पूरे देश के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। इन जमातियों की ऐसी नापाक हरकत न सिर्फ इनके लिए खतरा बनी हुई है बल्कि इसने आज पूरे देश को ही खतरे में झौंक दिया है। प्रशासन के बार-बार कहने पर भी न तो ये अपनी जांच कराने अस्पताल जा रहें हैं और ना ही एक जगह रूककर अपनी सच्चाई पुलिस को बता रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भी अब इन जमातियों के कारनामों से शासन-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। ऐसी ही एक खबर राज्य के देहरादून जिले से आ रही है जहां जंगल के रास्ते देहरादून की सीमा में आए डोईवाला के सात जमातियों को पुलिस ने पकड़कर मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन कर दिया गया। बता दें कि बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आए थे वहीं अब यह संख्या 22 तक पहुंच गई है।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में 5 और जमाती निकले कोरोना पोजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप आकड़े हुए 22

जमातियों को पकड़ने वाली टीम होगी पुरस्कृत:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस ने बीते शनिवार को जंगल के रास्ते देहरादून की सीमा में आए डोईवाला के सात जमातियों को पकड़ लिया है। बताया गया है कि ये सभी जमाती बीते 11 मार्च को सहारनपुर के बेहट में जमात में भाग लेने गए थे और पुलिस से बचने को इन लोगों ने बेहट से दून आने के लिए जंगल का रास्ता तय किया था। इससे पहले कि इनके पुलिस से छिपकर घर पहुंचने के इरादे कामयाब होते, पुलिस ने खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर जंगल की घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए इन सभी जमातियों को मेडिकल जांच के बाद सुद्दोवाला के एक इंस्टिट्यूट में क्वारंटीन कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने जमातियों को पकड़ने वाली इस पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य में बीते तीन दिनों में 15 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं और वो सारे के सारे जमाती है। ऊपर से पुलिस के शासन-प्रशासन की हजारों मिन्नतों के बाद भी ये सामने नहीं आ रहे जिससे शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ना लाजमी है।


यह भी पढ़ें:- प्रेमी युगल पर आधरित बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज , देखिए वीडियो

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!