Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
uttarakhand latest pahari song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

पहाड़ी गैलरी

मनोरंजन

प्रेमी युगल पर आधरित बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज , देखिए वीडियो

Uttarakhand Latest Pahari Song) : बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत “जुग-जुग कू बन्धन” प्रेमी युगल पर आधारित गीत हुआ रिलीज

अपने एक से एक सुपरहिट पहाड़ी गीतों (Uttarakhand LatestPharai Song) से देश-प्रदेश में एक नई पहचान बनाने वाला यूट्यूब का बीके संगीत चैनल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस चैनल ने समय-समय पर न‌ए-न‌ए गीत संगीत प्रेमियों को दिए हैं जिन्हें देश-प्रदेश के साथ ही विदेश में भी प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा खूब सराहा गया है। इस चैनल के सबसे अधिक सुपरहिट गीत छल-कपट के बाद तो ऐसा लगता है कि लोगों को बिके संगीत  चैनल से रिलीज होने वाले हर गीत का इंतजार बड़ी बेशब्री से रहता है और बीके संगीत चैनल के प्रोड्यूसर मनीष चौहान कहते हैं कि हम भी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चैनल से जल्द से जल्द न‌ए-न‌ए गीत निकालने की हर संभव कोशिश करते हैं। बीके संगीत चैनल आज एक बार फिर आपके सामने प्रेमी युगल पर आधारित एक नया गीत “जुग-जुग कू बन्धन” लेकर आया है। आज हम आपको उसी गीत की खूबसूरत विडियो दिखाने जा रहे हैं।



यह भी देखे –संजय भंडारी और अनिशा रांगड की जोड़ी लाई है धमाकेदार गीत हुलिया 6 नंबर पुलिया

देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में बीके संगीत चैनल के निर्माता एवं निर्देशक मनीष चौहान बताते हैं कि उनका यह नया प्रेम गीत “जुग-जुग कू बन्धन” प्रेमी युगल पर आधारित गीत है। इस गीत के गायक धनराज सौर्या है। धनराज मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं और उनकी पहली एलबम 2008 में मेरू सुवा अमरा नाम से आई थी। जबकि गीत को संगीतबद्ध किया है संजय राणा ने। इस बार भी अजय भारती की बेहतरीन वीडियो कोरिओग्राफी और देवेन्द्र नेगी की एडिटिंग ने जहां वीडियो को एक बार फिर आकर्षित रूप प्रदान किया है वहीं नवीन शाह और दिव्या नेगी की जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं।

यह भी देखे-पहाड़ की यादों को समेटे… फिर पहाड़ वापसी करने के लिए कह रहा है ये गीत “तु ऐजा ओ पहाड़”

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top