Missing Arjun Singh tehri: जापान के टोक्यो में होटल में नौकरी कर रहा युवक हफ्ते भर से लापता, परिजनों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार
Missing Arjun Singh tehri : उत्तराखंड के युवा रोजगार की तलाश में विदेशों का रुख करते हैं लेकिन अक्सर कई बार पहाड़ के भोले भाले युवा विदेशों में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है इसके साथ ही कई बार युवाओं के लापता होने की सूचनाएं भी विदेशों से सामने आती रहती है। जिसके चलते उनके परिजन बेहद चिंतित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला जापान के टोक्यो से सामने आ रहा है जहां पर टिहरी जिले का एक युवक होटल मे नौकरी करने के दौरान हफ्ते भर से लापता चल रहा है जिससे अभी तक उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया है। युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से युवक के सकुशल घर लौटने की गुहार लगाई है।
Arjun Singh tehri garhwal अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के थाती कठुड़ गांव के निवासी 40 वर्षीय अर्जुन सिंह जापान के टोक्यो में करीब 20 साल से होटल में नौकरी कर रहे हैं जो आखरी बार दिसंबर 2023 में घर आए थे इसके बाद वह फिर से नौकरी करने के लिए जापान चले गए थे। परिजनों ने बताया कि अर्जुन से उनकी आखिरी बात फोन पर बीते 2 सितंबर 2024 को हुई थी। इस दौरान अर्जुन ने बताया था कि वो अपने रूम पार्टनरों के साथ लंच कर रहे हैं लेकिन इसी बीच वो बात करते-करते बाहर गए जिसके चलते उनका संपर्क टूट गया। इसके बाद उनसे दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। दरअसल अर्जुन का फोन स्विच ऑफ बता रहा है जिससे उनके परिजन काफी परेशान है और उन्होंने मदद के लिए टिहरी जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।