उत्तराखण्ड: पहाड़ से नौकरी करने शहर गया सचिन 2 महीने से लापता, बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां
By
Pauri Garhwal Sachin missing: नौकरी करने के लिए हरिद्वार गया 21 वर्षीय सचिन करीब दो महीने से चल रहा लापता, बेटे की तलाश में दर – दर भटक रही मां, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार…..
Pauri Garhwal Sachin Missing : उत्तराखंड में महिलाओं बच्चों का लापता होने का सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं बल्कि जब युवक नौकरी करने के लिए अपने गांव या शहर को छोड़कर दूसरी जगह जाते हैं तो कुछ समय बाद ही उनके लापता होने की सूचनाएं सामने आने लगती है। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर 21 वर्षीय सचिन नाम का एक युवक बीते दो महीनों से लापता चल रहा है जिसका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। गुमशुदा सचिन की तलाश में उनकी मां दर-दर भटक रही है। जिसके चलते गुमशुदा बेटे को तलाशने के लिए उन्होंने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- Himanshu Negi Missing Chamoli: चमोली का हिमांशु नेगी केदारनाथ आपदा से लापता….
Pauri Garhwal news today
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के बेहली गांव का 21 वर्षीय सचिन करीब 2 महीने पहले नौकरी करने के लिए हरिद्वार गया था। जिसके पश्चात हरिद्वार पहुंचते ही सचिन ने अपने परिजनों से संपर्क किया लेकिन इसके बाद ना तो उनका कोई फोन आया और ना ही उनसे संपर्क हो सका। परिजनों ने बताया कि कई जगह तलाशने के बाद भी सचिन का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जिससे वे काफी परेशान है। गुमशुदा बेटे सचिन को तलाशते हुए उनकी माता रजनी देवी दर-दर भटक रही है मगर बेटे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है जिसके कारण उन्होंने पौड़ी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाकर एसएसपी लोकेश्वर सिंह से मदद की गुहार लगाते हुए बेटे को जल्द खोज निकालने की मांग उठाई है। एसएसपी लोकेश्वर ने बताया कि युवक के खाते से कई बार पैसे निकाले गए हैं जो अलग-अलग लोकेशन से निकाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि सीसीटीवी में गुमशुदा युवक ही अपने खाते से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है। युवक को लेने के लिए कई जगहों पर पुलिस गई लेकिन सचिन लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है जिससे पुलिस को काफी दिक्कतें हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल की सुषमा रावत बच्चे के साथ लापता दिखे तो सूचित करें…