उत्तराखण्ड: पहाड़ से 20 वर्षीय युवती हुई लापता, परिजन परेशान, कहीं दिखें तो सूचित करें
Chamoli missing girl: चमोली जिले की रिया लापता ढूंढने में मदद करें, जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें….
Chamoli missing girl: उत्तराखंड में किशोरियां, महिलाओं , अविवाहित युवतियों व बच्चों के लापता होने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी हिस्से से लोगों के एकाएक लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। जिन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वे पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां नंदानगर थाना क्षेत्र के थिरपाक गांव निवासी गोविंद लाल की 20 वर्षीय पुत्री रिया कई दिनों से लापता चल रही है। जिससे रिया के परिजन बेहद परेशान हैं। अपने चिर-परिचितों, रिया के दोस्तों से पूछताछ करने तथा काफी खोजबीन के बाद भी जब रिया का कोई पता नहीं चला तो थक-हारकर रिया के पिता ने नंदानगर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने भी लापता रिया की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से नौकरी करने शहर गया सचिन 2 महीने से लापता, बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां
uttarakhand missing girl news इस संबंध में चमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर रिया की जानकारी साझा करते हुए आम जनमानस से भी मदद की अपील की गई है। चमोली पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की गई डिटेल्स में रिया का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। रंग गोरा, कद 5 फुट 5 इंच, आंख, कान, नाक औसत, उम्र – 20 वर्ष, पहनावा – सलवार सूट। चमोली पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे विनम्र अपील करता है कि यदि रिया का कुछ भी पता चलता है या वो कहीं नजर आती है तो तुरंत चमोली पुलिस द्वारा साझा किए हुए इन नंबरों पर सूचित करें।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक चमोली 01372-252134
थानाध्यक्ष नंदानगर – 9302949899
पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर लापता रिया को ढूंढने में परिजनों की मदद करें।
यह भी पढ़ें- Himanshu Negi Missing Chamoli: चमोली का हिमांशु नेगी केदारनाथ आपदा से लापता….