aaroh shankar Saregamapa show: आरोह शंकर की सुमधुर गायकी पर जज भी हुए फिदा, बार-बार बांध रहे तारीफों के पुल…
aaroh shankar Saregamapa show
देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि राज्य के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहराकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सुर लय ताल से सजी अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र के अगरिया निवासी आरोह शंकर की, जिन्होंने टीवी पर प्रसारित हो रहे है सा रे गा मा पा शो में अपनी मधुर गायकी से लोगों के दिल में जगह बनाई है। आपको बता दें कि उन्होंने न केवल टॉप १२ मे अपना स्थान पक्का किया है बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर सारे गा मा पा शो में निर्णायकों की भूमिका निभा रहे अन्नू मलिक , नीति मोहन और हिमेश रेशम्मिया को भी इतना प्रभावित किया है कि ये तीनों आरोह शंकर की तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं।
(aaroh shankar Saregamapa show) यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी की प्रियंका नेगी बनी नर्सिंग अधिकारी बढ़ाया क्षेत्र का मान….
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जन्मे आरोह शंकर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई के एक स्कूल से ग्रहण करने के पश्चात नोएडा से बीटेक किया है। बता दें कि महज 22 वर्ष की उम्र में अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों दिमाग में छाने वाले आरोह शंकर के पिता गिरिजा शंकर जहां गेल में जोनल मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां विनीता शंकर एक कुशल गृहिणी हैं। नौकरी के कारण भले ही आरोह शंकर का परिवार अपनी मातृभूमि से दूर हो परन्तु पहाड़ के प्रति उनके प्रेम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर त्योहार और उत्सव मनाने हल्द्वानी और धनाचूली अवश्य आते हैं। बताते चलें कि महान गायक मोहम्मद रफ़ी और सोनू निगम को अपना आदर्श मानने वाले आरोह ने भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन मे प्रथम श्रेणी मे विशारद भी किया हैं। वह इससे पूर्व वर्ष २०२० में भी ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड इण्डियन आइडल प्रतियोगिता में बॉलीवुड केटेगरी में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके हैं।
(aaroh shankar Saregamapa show)