बधाई: पौड़ी की प्रियंका नेगी बनी नर्सिंग अधिकारी बढ़ाया क्षेत्र का मान….
By
Priyanka Negi Nursing Officer: वर्तमान में देहरादून जिले के भाउवाला में रहता है प्रियंका का परिवार, पिता है सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेटर…..
Priyanka Negi Nursing Officer
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में राज्य की होनहार बेटियों ने न केवल राज्य स्तर पर कामयाबी हासिल की है बल्कि केंद्र की सरकारी नौकरी हासिल कर समूचे प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड में नर्सिंग अधिकारी बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रियंका नेगी की। प्रियंका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Priyanka Negi Nursing Officer)
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सविता मेहता नर्सिंग अधिकारी के लिए चयनित…..
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में प्रियंका नेगी ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार देहरादून जिले के भाउवाला में रहता है। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, शंकरपुर, सहसपुर देहरादून से प्राप्त करने के उपरांत हिमालयन कालेज आफ नर्सिंग जौलीग्रांट से उच्च शिक्षा हासिल की है। आपको बता दें कि नर्सिंग अधिकारी बनने से पूर्व प्रियंका एचआईएमएस में स्टाफ नर्स और एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताते चलें कि प्रियंका के पिता विमल सिंह नेगी जहां सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेटर के रूप में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां वंदना नेगी एक कुशल गृहिणी हैं।
(Priyanka Negi Pauri Garhwal)
यह भी पढ़ें- देवभूमि की दो सगी बहनों ने बढ़ाया मान एक बनी नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरी असिस्टैंट प्रोफैसर
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
