Uttarakhand school news: मौसम विभाग के आरेंज अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं मंडल के जिलों का प्रशासन आया अलर्ट मोड में, अब तक चार जिलों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा, कर बंद रहेंगे सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र….
आगामी 7 जुलाई यानी कल को मौसम विभाग द्वारा जारी भारी से बहुत भारी बारिश की आंशका को देखते हुए सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। खासतौर पर कुमाऊं मंडल में जिला प्रशासन ने चार जनपदों में सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। जी हां… अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों के बाद अब बागेश्वर एवं चंपावत जिलों में भी कल स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं चम्पावत जिले के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने अधीनस्थ जिलों के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को 7 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश का आदेश जारी किया है।
(Uttarakhand school news)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में एक दिवसीय अवकाश घोषित बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
जारी आदेशों के मुताबिक उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी 7 जुलाई को बागेश्वर एवं बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते दोनों जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। अर्थात अब शुक्रवार साथ जुलाई को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत एवं बागेश्वर जिलों में सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।(Uttarakhand school news)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: DM वंदना चौहान ने विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिवसीय अवकाश किया घोषित