indian army soldier: राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे मृतक हवलदार, पंजाब में ड्यूटी के दौरान हुआ आकस्मिक निधन..
पंजाब से देवभूमि उत्तराखंड के लिए बुरी खबर आ रही है जहां तैनात भारतीय सेना के जवान (indian army soldier) का ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। बताया गया है कि मृतक जवान राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे और सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। मृतक हवलदार के आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। दुखद खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हवलदार का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रविन्द्र का आर्मी अस्पताल में निधन, सैन्य सम्मान के साथ पहाड़ में दी गई अंतिम विदाई
आकस्मिक निधन के समाचार से थम नहीं रहे परिजनों के आंसू:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के सल्ला रौतेला गांव निवासी ताराराम (tataram) पुत्र स्व. गोपाल राम भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब में थी। बताया गया है कि बीते शनिवार को हवलदार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिस पर सेना के अधिकारी उन्हें लेकर सैन्य अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेना के अधिकारियों ने मृतक हवलदार के परिजनों को बताया कि उनकी मौत हृदयाघात से हुई है। बता दें कि पंजाब से सेना के जवान मृतक हवलदार के पार्थिव शरीर को लेकर रवाना हो चुके हैं जिनके सोमवार दोपहर तक हवलदार के पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। उधर आकस्मिक निधन की खबर से ही मृतक हवलदार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हवलदार का एक बेटा दसवीं जबकि दूसरा बारहवीं कक्षा का छात्र है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के जवान सुरेन्द्र नेगी का जम्मू कश्मीर में निधन,खबर लगते ही परिजनों में मचा कोहराम