Indian airforce bharti 2023: भारतीय वायुसेना में निकली है भर्ती, अग्निवीर वायु के पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन….
भारतीय वायुसेना में सम्मिलित होकर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बताया गया है कि आगामी 31 मार्च को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बताया गया है कि इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तीर्ण होने के उपरांत अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद ही उन्हें ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट किया जाएगा।
(Indian airforce bharti 2023)
यह भी पढ़ें- Uttrakhand women homeguard Bharti: उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी महिला होमगार्डों की भर्ती आदेश जारी
अभी तक मिल रही जानकारी के भारतीय वायु सेना की ओर अग्निवीरवायु भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। बताया गया है कि इस भर्ती में आवेदन करने के अभ्यर्थियों का जन्म जहां 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए। वहीं उन्हें विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है। इतना ही प्रत्येक विषय में कम से कम 50 फीसदी नंबर होना भी आवश्यक रखा गया है। इसके अलावा वे अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
(Indian airforce bharti 2023)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police Bharti 2023: युवा रहें तैयार, 2000 पदों पर निकलेगी उत्तराखण्ड में पुलिस भर्ती