बधाई: पौड़ी गढ़वाल के आयुष गुसांई उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित
By
Ayush Gusain under-19 cricket: उत्तराखण्ड की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बने आयुष, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली को मानते हैं अपना आदर्श….
Ayush Gusain under-19 cricket
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र में यहां के युवा अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। यदि हम बात करें खेल जगत की तो उत्तराखंड के युवा यहां भी अपनी सफलता से क्षेत्र तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के घुड़दौड़स्यूं पट्टी के ग्राम सिंवाल के रहने वाले आयुष गुसांई की। जिसका चयन उत्तराखण्ड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है।आयुष के चयन के बाद से उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- टिहरी की राघवी बिष्ट ने की ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को हराया 9 विकेट से
Ayush Gusain Pauri Garhwal
बता दें कि आयुष के पिता हरेंद्र सिंह गुसांई राजकीय इंटर कालेज रानीपाेखरी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है तथा मां सविता गुसांई अध्यापिका हैं। बताते चलें कि आयुष गुसाईं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में बीए द्वितीय त वर्ष के छात्र हैं। आयूष को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी।आयुष अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण अंडर-19 में चयनित हुए हैं। आयुष भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं तथा उनकी तरह अच्छे खिलाड़ी बनकर देश, प्रदेश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एकता बिष्ट वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी के लिए खेलेंगी…