Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Haldwani neeraj pant murder case
फोटो सोशल मीडिया Neeraj pant murder case

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उत्तराखंड: हल्द्वानी के नीरज पंत हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी हुआ गिरफ्तार…

Haldwani neeraj pant murder case : नीरज पंत की ह्त्या का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया खुलासा, ऑटो चालक निकला हत्यारा…..

Haldwani neeraj pant murder case : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में हुए नीरज हत्याकांड को लेकर इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीरज की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि ऑटो चालक चंदन चौधरी था, जो रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के खेड़ा का रहने वाला था। बताया गया है कि उसने लूटपाट के इरादे से नीरज के सिर पर डंडे से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया पर्स और एटीएम भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- Neeraj pant haldwani: दिवाली पर माँ करती रह गई बेटे का इंतज़ार, मिली नीरज की हत्या की खबर

बीते 31 अक्टूबर को मिला था नीरज का शव, बजाज कंपनी में था कार्यरत 

Neeraj pant bajaj company गौरतलब हो कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मानपुर पश्चिम देवलचौड के निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार पंत पुत्र वसंत बल्लभ पंत उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर सिडकुल स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड में काम करते थे। जिनका शव 31 अक्टूबर को गंगापुर रोड पर खेत में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने पुलिस प्रशासन को दी थी। मौके पर घटना स्थल पहुंची किच्छा पुलिस की टीम ने मामले का गहनता से निरीक्षण किया तो नीरज के सिर पर चोट के निशान थे तथा घटनास्थल के पास एक शीशम की लकड़ी भी पड़ी हुई थी जिसमें खून लगा हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि मृतक नीरज ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर बजाज कंपनी का लोगो बना हुआ था। जिस पर पुलिस ने बजाज कंपनी सिडकुल रुद्रपुर के HR से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह हमारी कंपनी का कर्मचारी लग रहा है। जो 28 अक्टूबर से कंपनी में ड्यूटी पर नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar crime news: हरिद्वार में प्रसाद विक्रेता की हत्या, मुंह व सिर पर पत्थरों से किए वार

Neeraj pant murder kiccha इस पर जब किच्छा पुलिस द्वारा आसपास के थानों में मालूमात की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना रुद्रपुर में नीरज पंत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है जिस पर गुमशुदा के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की और परिजनों द्वारा बताया गया कि नीरज की किसी से कोई भी रंजिश थी ना ही किसी से लड़ाई झगड़ा था। जिसके बाद पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का शक हुआ। वहीं नीरज के छोटे भाई हिमांशु पंत ने नीरज की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मांग की थी। जिसके चलते कोतवाली किच्छा में मु0अ0सं0 429/24 धारा 103(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रुद्रपुर की टीमों का गठन किया और इस मामले की पूरी जांच का पता लगाया तो जांच में पता चला कि मृतक के दोस्तों ने उसके साथ 28 अक्टूबर की रात शराब पी थी और उसके बाद वो नीरज को रुद्रपुर बस स्टेशन के पास छोड़कर चले गए थे।
यह भी पढ़ें- Almora news: दिवाली मनाने नोएडा से पहाड़ आ रहे युवक की सड़क हादसे में ग‌ई जिंदगी

Neeraj pant Haldwani इसके बाद पुलिस की टीम द्वारा बस स्टेशन रुद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद विभिन्न कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस को पता चला कि नीरज अंतिम बार रोडवेज स्टेशन रुद्रपुर से आँटो में बैठ कर किच्छा की ओर गया था। आटो चालक की पहचान चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड नंबर 19 के रूप में हुई। जिस पर पुलिस की टीम द्वारा आटो चालक की तलाश की गई , परंतु उसका कोई पता नहीं चला काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे रुद्रपुर के मोदी मैदान के पास से दबोचा।
यह भी पढ़ें- Haldwani news today: दिवाली के दिन दर्दनाक हादसे में चली गई माँ बेटे की जिंदगी….

जब पुलिस ने चंदन से पूछताछ की तो उसने बताया कि नीरज की नशे की हालत में होने के कारण उसने सोचा कि इसके पास अच्छे रुपए होंगे और मैं इससे रुपए लूट लूंगा तब उसने नीरज को अपने ऑटो में बिठाया और रुद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा की ओर ले गया परन्तु किच्छा जाने की बजाय वह गंगापुर रुद्रपुर रोड से सुनसान जगह की ओर ले गया जब नीरज पंत ने उससे पूछा कि तुम मुझे जंगल की तरफ क्यों ले जा रहे हो और वापस जाने की जिद करने लगा तो ऑटो चालक और नीरज के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद ऑटो चालक ने सुनसान जगह देखकर नीरज के सिर पर डंडा मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया और नीरज के मोबाइल फोन पैसे पर्स को लेकर फरार हो गया इतने में रुद्रपुर की ओर वापस जाते समय उसका ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो चालक को भी चोट लग गई थी। इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लूटपाट के इरादे से ऑटो चालक चंदन चौधरी को नीरज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के इंजीनियर नीरज पंत की दीवाली पर हत्या शव सड़क किनारे से हुआ बरामद…

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top