Champawat: पहाड़ में दुखद घटना, घास लेने गई युवती को गुलदार (Guldar) ने बनाया अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव..
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार गहराता जा रहा है। आए दिन ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमले की दर्दनाक हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। जिसमें कई बार लोगों को अपने प्राणों से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत(Champawat) जिले से सामने आ रही है जहां नेपाल सीमा से लगे डुंगराबोरा गांव में एक आदमखोर गुलदार(Guldar) ने घास लेने गई एक युवती को अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को मृतक युवती का क्षत-विक्षत शव गांव से काफी दूर जंगल से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का मौका मुआयना कर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की अग्रिम सहायता प्रदान की। इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगाने या फिर उसे आदमखोर घोषित कर मामले की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार का आंतक,घास काटने गई महिला को बनाया निवाला, मिला छत विछत शव
दुखद घटना से परिजनों में कोहराम, ग्रामीणों ने वन विभाग से की गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट ब्लाक के नेपाल सीमा से सटे डुंगराबोरा निवासी बसंती बोहरा पुत्री गंगा बोहरा रोज की तरह बीते शुक्रवार को रोज की तरह अपने खेतों से घास लेने गई थी। बताया गया है कि जब बसंती देर शाम सात बजे तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजन उसको ढूंढने खेतों में गए परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों ने भी बसंती की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बसंती का क्षत-विक्षत शव वन पंचायत डुंगराबोरा के जंगल में बरामद हुआ। घटना से युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही रौंसाल वन चौकी से वन दरोगा नंदाबल्लभ भट्ट और पंचेश्वर पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वन दरोगा ने बताया कि बसंती के शव पर गुलदार के पंजों और दांतों के निशान हैं। शनिवार को मृतक बसंती के घर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये का चेक दे दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव