Connect with us
Uttarakhand news: bhagirath suyal died on the spot due to muder case in haldwani.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: अज्ञात लोगों ने युवक को डंडे से वार कर उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम

झगड़ा कर रहे लोगों को समझना भगीरथ सुयाल (bhagirath suyal) को पड़ा महंगा, पुलिस कर रही है मामले की जांच

राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां दुकान के सामने हो रही लड़ाई कर रहे लोगों को समझना एक युवा व्यवसाई भगीरथ सुयाल (bhagirath suyal) को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। बताया गया है कि लड़ाई कर रहे इन युवाओं ने युवा व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवा व्यवसाई की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं इतनी छोटी सी बात पर हुई हत्या से पुरे शहर में दहशत का माहौल है। होली से ठीक पहले हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में हृदय विदारक वारदात, घर में सो रहे मासूम की पीट-पीटकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के कलावती कालोनी निवासी भगीरथ सुयाल नबाबी रोड पर आटो पार्टस की दुकान चलाते थे। बताया गया है कि बीती रात दस बजे के आसपास भगीरथ की दुकान के आगे क्षेत्र के ही पांच लोगो में किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस पर भगीरथ ने उन्हें झगड़ा न करने और वहां से जाने के लिए कहा। ऐसे में पहले तो वे सभी लोग गुस्से में आकर वहां से चले गए परंतु करीब आधे घंटे बाद उनमें से दो लोग दुबारा स्कूटी से भगीरथ की दुकान पर आ धमके और भगीरथ के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते भगीरथ गंभीर रूप लहुलुहान हो गया। ऐसे में दोनों आरोपी भगीरथ को लहुलुहान अवस्था में सड़क किनारे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब भगीरथ को सड़क किनारे लहुलुहान पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देकर भगीरथ को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेजी वारदात, रिटायर्ड बीएसएफ जवान की चाकू से गोदकर हत्या

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!