Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news : ex army bsf soldier murder in lohaghat champawat

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेजी वारदात, रिटायर्ड बीएसएफ जवान की चाकू से गोदकर हत्या

Uttarakhand: पहाड़ में सनसनीखेज हत्याकांड, मामूली कहासुनी होने पर बीएसएफ (BSF) के रिटायर्ड जवान की चाकू से वार कर हत्या, मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल..

आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य (Uttarakhand) के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अपराध इस कदर बढ़ने लगे हैं कि आज दिन राज्य के किसी ना किसी पर्वतीय जिले से सनसनीखेज हत्या, अपहरण एवं लूटपाट की वारदातें सामने आती रहती है। सनसनीखेज हत्या की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से आ रही है जहां मामूली कहासुनी होने पर आरोपियों ने बीएस‌एफ (BSF) के रिटायर्ड जवान पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के एक आरोपी के दोनों कानों में भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक के शव को जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वहीं गंभीर रूप से घायल मृतक के पुत्र एवं एक आरोपी को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण शराब तस्करी से संबंधित मामले को बताया जा रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में हृदय विदारक वारदात, घर में सो रहे मासूम की पीट-पीटकर हत्या

रिश्ते में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं दोनों आरोपी:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाटबाराकोट मार्ग पर स्थित प्रेमनगर निवासी राकेश कुमार चौधरी पुत्र दीवान सिंह और अजय देऊपा पुत्र हेमराज देऊपा का बीते रोज पास में ही रहने वाले बीएस‌एफ के रिटायर्ड जवान प्रेम नाथ एवं उनके पुत्र बबलू नाथ गोस्वामी के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। बताया गया है कि बहस इतनी बढ़ ग‌ई कि राकेश और अजय ने दोनों पिता-पुत्र पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बबलू नाथ और प्रेम नाथ को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्रेम नाथ को मृत घोषित कर दिया जबकि बबलू को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बता दें कि इस हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अजय देऊपा के दोनों कानों में भी गंभीर चोटें आई हैं जिसके कारण उसे भी हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला अपराधी गिरफ्तार

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top