Bhavesh Bhatt khelo india: भावेश ने अपने शानदार प्रदर्शन से बढ़ाया राज्य का मान, 1500 मीटर और 5000 मी. दौड़ में दो स्वर्ण पदक किए अपने नाम….
Bhavesh Bhatt khelo india
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम अनेकों बार समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले भावेश भट्ट की, जिन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 1500 मीटर और 5000 मी. दौड़ में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एकता बिष्ट वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी के लिए खेलेंगी…
Bhavesh Bhatt pithoragarh Uttarakhand
बता दें कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत में ही भावेश भट्ट ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दो स्वर्ण पदक उत्तराखण्ड की झोली में डाल दिए हैं। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता के लिए भावेश का चयन सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। भावेश इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल कर चुके हैं और वर्तमान में वह खेल विभाग के अधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी की स्नेहा चौहान ने जूडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक बढ़ाया देश का मान