Lucky bisht bigg boss 18: मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले व Ex Raw एजेंट रह चुके लक्की बिष्ट ने ठुकराया टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर, जानें क्या है वजह……
Lucky bisht bigg boss 18: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के निवासी और पूर्व एजेंट रह चुके लक्की बिष्ट ने हाल ही में टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ऑफर ठुकराया है जिसके चलते यह खबर सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हो रही है। लक्की बिष्ट के इस फैसले की वजह जानने मे लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। वही बताया जा रहा है कि लक्की ने अपने सिद्धांतों और मूल्यों के कारण यह प्रस्ताव ठुकराया है क्योंकि वह अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में एक सशक्त और अनुशासित छवि रखते हैं तथा इस प्रकार के शो में शामिल होने से उनकी छवि पर असर पड़ सकता था इसलिए उन्होंने इस शो में जाने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें- Anurag Dobhal Big Boss: उत्तराखंड के अनुराग डोभाल नजर आएंगे रियलिटी शो बिग बॉस में
raw agent lucky bisht Pithoragarh biography बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के निवासी व वर्तमान मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के पूर्व कमांडो जासूस व भारतीय खुफिया एजेंसी के रॉ एजेंट रह चुके 34 वर्षीय लक्की बिष्ट ने टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर ठुकराया है। जिसके चलते आजकल वह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं। दरअसल उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बॉस शो की तरफ से करोड़ों का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे अपनाने से इनकार कर दिया। क्योंकि उनका मानना है कि रॉ एजेंट का जीवन अक्सर गुप्त और रहस्यमयी होता है इसीलिए उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि एक रॉ एजेंट अपनी असल पहचान व जिंदगी के बारे में किसी को नहीं बताते हैं उनके इस फैसले ने उनकी छवि को और मजबूत कर दिया है इतना ही नहीं बल्कि उनके इस निर्णय की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तरा पंत बहुगुणा ने ठुकराया बिग बॉस से आया ऑफर
lucky bisht biography uttarakhand आपको जानकारी देते चले लक्की बिष्ट 16 वर्ष की उम्र में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ में शामिल हो गए थे जब वह महज 20 साल के थे तो उन पर उत्तराखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर की दोहरी हत्या का आरोप लगाया गया था और वर्ष 2011 में उन्हें जेल भेजा गया था । हालांकि मार्च 2018 में उन्हें नैनीताल जिला अदालत द्वारा सबूत के अभाव में क्लीन चिट मिल गई है और एक बार फिर से वो स्पेशल फोर्स में शामिल हो गए हैं। लेकिन उन्होंने फिल्म उद्योग के लिए लेखन में हाथ आजमाने के लिए एक साल में ही इस नौकरी को छोड़ दिया इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में लिखी और अब तक उन्होंने तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिखी है। बताया जा रहा है कि लक्की बिष्ट की कहानी साइमन एंड शूटर द्वारा जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। जिसे खोजी पत्रकार एस हुसैन जैदी ने ” रॉ हिटमैन द रियल स्टोरी का एजेंट लीमा के नाम से लिखा है।