Uttarakhand bird flu alert case found haldwani latest news today : हल्द्वानी मैं सैकड़ो मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, लोग जता रहे बर्ड फ्लू की आशंका, इलाके में फैल रही दुर्गंध..
Uttarakhand bird flu alert case found haldwani latest news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तीन-चार जगह पर मरी मुर्गियां मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है जिसके चलते लोगों को बर्ड फ्लू की आशंका लग रही है। बताते चलें इससे पहले उधम सिंह नगर जिले में 2000 से अधिक मुर्गी व चूजों की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है जिसके कारण प्रशासन लगातार लोगों को अंडे मीट माँस के सेवन से बचने की सलाह दे रहा है। इसके साथ ही मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bird Flu: उत्तराखण्ड में बर्ड फ्लू की दस्तक, किच्छा में हजारों चूजे ढेर kichha
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गौलापार में सैकड़ो मरी मुर्गियां मिलने से पूरा इलाका दहशत में आ गया है। इतना ही नहीं बल्कि बर्ड फ्लू की आशंका के बीच मरी मुर्गियों को फेंके जाने पर लोगों ने अंदेशा जताया है कि इन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है जिससे ग्रामीणों को डर सताने लगा है। बताते चले गौलापार मे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास तीन चार जगह पर अलग-अलग मुर्गियों के ढेर झाड़ियों के बीच फेके गए हैं जो पिछले दो-तीन दिन के भीतर फेंके गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन मुर्गियों पर कीड़े तक लग चुके हैं और पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bird flu alert : उत्तराखण्ड में बर्ड फ्लू के चलते अलर्ट अंडों चिकन सप्लाई पर रोक
पशुपालन विभाग ने गड्ढे में दबाई सैकड़ो मरी मुर्गियां
प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देने वाला सवाल तो यह है कि आखिर अलर्ट के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर कौन इस तरह से मरी हुई मुर्गियों को फेंक रहा है और यह मुर्गियां कहां से लाई गई है किसके कारण मुर्गियों की मौत हुई है उसका पता लगाया जा रहा है। नैनीताल के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरी मुर्गियों का मामला संज्ञान में आया है जिसके लिए सैंपल लिए जाएंगे और किसने यहां पर मुर्गियां फेंकी है उनका भी पता लगाया जाएगा ।
बर्ड फ्लू को लेकर पूरे जिले को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो बीमार व मरे हुए पक्षियों को छूने से बचे तथा संक्रमित पक्षियों के संपर्क में ना आए। अच्छी तरह से पका हुआ मांस ही सेवन में लाएं तथा बार-बार हाथ धोने की आदत डालें और गंदे हाथों से आंख नाक और मुंह को छूने से बचे। फिलहाल मरी हुई मुर्गियों को पशुपालन विभाग ने ब्लीचिंग डालने के बाद गड्ढे में दफना दिया है ताकि इससे ना दुर्गंध आए और ना ही बर्ड फ्लू का खतरा बना रहे।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: उत्तराखण्ड की मशहूर लोकगायिका के पति पर दुष्कर्म का आरोप