Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: bollywood Actor Anupam Kher arrived for film shooting in Lansdowne of pauri garhwal. Anupam kher Lansdowne Uttarakhand

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

Anupam kher Lansdowne Uttarakhand: गढ़वाल राइफल्स के जवानों की वीरता पर आधारित होगी फिल्म, अभिनेता अनुपम खेर ने लिया मुहुर्त शॉट….

उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से ही फिल्मी हस्तियों, नामचीन व्यक्तियों के साथ ही देश विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। वालीवुड सितारे कभी सुकून के कुछ पल बिताने तो कभी फिल्मों की शूटिंग को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का रूख करते रहते हैं। इसी कड़ी में अब निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर लैंसडाउन पहूंचे है। यहां न केवल उन्होंने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र के दुर्गा मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र में ही अपनी फिल्म का मुहूर्त शॉट भी लिया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
(Anupam kher Lansdowne Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स में अपने शानदार अभिनय से छा गया उत्तराखण्ड का तन्मय, निभाई है अब्दुल की भूमिका

बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर गढ़वाल राइफल्स के जवानों की वीरता पर आधारित एक फिल्म के सिलसिले में लैंसडौन आए हैं। उन्होंने यहां पर शूटिंग करने के अतिरिक्त यहां के कुछ दृश्यों को अपने कैमरे में भी कैद किया। शॉट पूरा होने के बाद अनुपम खेर ने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। बताया गया है कि अनुपम खेर गढ़वाल मंडल विकास निगम अतिथि गृह में रूके हैं। पहले उनकी योजना यहीं पर तथा टिप इन टॉप के पास फिल्म का मुहूर्त शॉट लेने की योजना थी परन्तु लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें अपना यह प्लान स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद वह मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे अतिथि गृह से निकलकर सेना के जवानों के साथ गढ़वाल राइफल्स के दुर्गा देवी मंदिर पहुंचे और अपनी फिल्म की शूटिंग की।
(Anupam kher Lansdowne Uttarakhand)

यह भी पढ़ें- Akashay Kumar in Dehradun: उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top