Rajnikant in Uttarakhand Dwarahat:भारतीय फ़िल्म जगत के जाने-माने महान अभिनेता रजनीकांत पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड, बद्रीनाथ ,केदारनाथ के करेंगे दर्शन……. …..
Rajnikant in Uttarakhand Dwarahat: उत्तराखंड को पूरे विश्वभर में देवभूमि के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध चारधाम जैसे पवित्र स्थानों सहित और भी बहुत सारे धार्मिक स्थान मौजूद है जहाँ पर बॉलीवुड फल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों का आना-जाना लगा रहता है। आपको बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत बीते बुधवार की शाम को उत्तराखंड के ऋषिकेश मे स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने गुरु समाधि पर ध्यान लगाया और साथ ही संध्याकालीन गंगा आरती में भी शामिल हुए।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड का यज्ञ छा गया बॉलीवुड में दो फिल्में ‘बाल नरेन और ‘बिस्वा’ होने वाली हैं रिलीज
बता दें बीते बुधवार को बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में पहुंचे थे। दरअसल स्वामी दयानंद के शिष्य रजनीकांत जब भी उत्तराखंड आते हैं तो इसी आश्रम में रुकते हैं क्योंकि उनका इस आश्रम से गहरा नाता है। हर वर्ष वह दयानंद आश्रम आते हैं और अपने गुरु को प्रणाम कर गुरु की समाधि पर ध्यान लगाते है इसके पश्चात वह संध्याकालीन गंगा आरती में भी शामिल हुए। जैसे ही उनके प्रशंसकों को यह बात पता चली की सुपरस्टार रजनीकांत ऋषिकेश पहुंचे हैं तो सभी लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेहद उत्साहित हो उठे। इसके पश्चात रजनीकांत अपने दो मित्रों के साथ सुबह गुरुवार को बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल गए। रजनीकांत बद्रीनाथ ,केदारनाथ धाम के दर्शन के पश्चात द्वाराहाट स्थित एक आश्रम में भी जाएंगे। आपको बता दें कि रजनीकांत योगदा सत्संग सोसायटी के स्थायी सदस्य हैं। इसी कारण उनका 2001 से द्वाराहाट आना जाना रहता है। उनका मुख्य उद्देश्य महावीर गुफा में ध्यान लगाकर अमर माने गए महावतार बाबा की अनुभूति करना है।