Himani Shivpuri Bollywood actress: रुद्रप्रयाग के भटवाडी मे जन्मी बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भटवाडी गांव को लिया गोद, विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर बदलेंगी गांव की तस्वीर…….
Himani Shivpuri Bollywood actress: उत्तराखंड मे ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल किए हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है लेकिन बावजूद इसके उनका अपनी जन्मभूमि के प्रति कभी भी लगाव कम नही हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भटवाड़ी गांव को गोद लिया है जिसके चलते अब वह वहां के लोगों के हितों के प्रति काम करती हुई नजर आने वाली है जिससे गांव की तस्वीर बदलने वाली है।
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी बनी उत्तराखण्ड में बीजेपी की स्टार प्रचारक, वोट मांगने मैदान में उतरेंगीं
Himani Shivpuri Agastyamuni Rudraprayag Uttarakhand बता दें रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के भटवाडी मे 26 अक्टूबर 1964 को जन्मी हिमानी शिवपुरी पुत्री हरिदत्त भट्ट व शैलेश भट्ट ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाई है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अपना किरदार बखूबी से निभाते हुए अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। दरअसल फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपने मायके भटवाडी को गोद लिया है जिसके चलते अब वह गांव में महिलाओं बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही बुजुर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए काम करती हुई नजर आने वाली है इसके साथ ही बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी वह विभिन्न योजनाएं बना रही है। जल्द ही हिमानी अपने मायके आकार अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारती हुई नजर आने वाली है। बताते चले हिमानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा देहरादून से ग्रहण की है जबकि उन्होंने वर्ष 1984 85 में कला फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर विशिष्ट पहचान बनाई है। हिमानी का कहना है कि पलायन की मार से बेहाल भटवाड़ी गांव में अधिकांश परिवारों में बुजुर्ग रह रहे है ऐसे में वह गांव में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए काम करना चाहती हैं। गांव के लोगों का कहना है कि हिमानी के इस निर्णय से वह बेहद खुश है इसके साथ ही हिमानी ने अपने मायके को गोद लेकर एक मिशाल पेश की है।
यह भी पढ़ें- अब काठगोदाम से भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली कानपुर के लिए जल्द शुरू होगा संचालन