उत्तराखंड : 100 अंकों में से 84.52 अंक प्राप्त कर अमित पांडेय ने गेट की परीक्षा(Gate Exam) में पूरे देश में हासिल की 16वीं रैंक
राज्य के युवा आज अपनी मेहनत, लगन और काबिलियत के बलबूते चहुंओर छाए हुए हैं। आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को न सिर्फ कड़ी दी है बल्कि सफलता अर्जित कर समूचे उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने गेट के परीक्षा परिणामों(Gate Exam) में पूरे देश में 16वीं रैंक हासिल कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के चंपावत जिले के रहने वाले अमित पांडेय की, जिन्होंने गेट की परीक्षा में 100 में से 84.52 अंक प्राप्त कर पूरे देश में 16वीं रैंक हासिल की है। अमित की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अपनी कड़ी मेहनत से ज्योति ने आईएसएस परीक्षा में हासिल की देश में 11वीं रैंक
वर्तमान में आईआईटी रुडक़ी से एमटेक कर रहे हैं अमित, पिता है राज्य आंदोलनकारी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के कनलगांव वार्ड निवासी अमित पांडेय को गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया 16 वीं रैंक मिली है। बता दें कि परीक्षा परिणामों में अमित ने 100 अंकों में 84.52 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत से प्राप्त करने वाले अमित ने पंतनगर विवि से बीटेक किया है। जिसके बाद वर्तमान में वह आईआईटी रुडक़ी से एमटेक कर रहे हैं। बताते चलें कि गेट के परीक्षा परिणामों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने वाले अमित के पिता डीके पांडेय एक राज्य आंदोलनकारी है जबकि उनकी मां मीरा पांडेय एक कुशल गृहणी हैं। तीन भाईयों में अमित मझले हैं। अमित ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भावना ने ट्यूशन पढ़ाकर भरी कॉलेज की फीस, अब आईएसएस में पाई 5वी रैंक