Nainital DM Vandana Singh: उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेशों पर समूचे जिले में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान, डीएम वंदना सिंह चौहान ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर सौंपी जिम्मेदारी, दिए ये निर्देश….
अपनी चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली से आम जनमानस के दिलों में खास जगह बनाने वाली आईएएस अधिकारी वंदना सिंह चौहान इन दिनों बतौर जिलाधिकारी नैनीताल, जिले के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी में जुटी हुई है। वह साप्ताहिक रूप से न केवल जन समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उन्हें सुलझाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रही है बल्कि शासन और न्यायालय के आदेशों का भी पालन कराने में मुस्तैदी से जुटी हुई है। बीते दिनों जहां उन्होंने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे वहीं अब नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए समूचे जिले में आगामी 12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन करने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस दौरान रविवार 18 जून को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जिला एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है।
(Nainital DM Vandana Singh)
यह भी पढ़ें- DM Vandana Singh Chauhan: नैनीताल की DM वंदना सिंह ने लगाई फटकार काम खुद करें भगवान भरोसे ना बैठे
बता दें कि बीते शुक्रवार को स्वच्छता सप्ताह अभियान की तैयारियों को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ ही सभी तहसीलों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बनाए गए नोडल अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यों का एक्शन प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर सेक्टर अधिकारियो की नियुक्ति करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है।
(Nainital DM Vandana Singh)
यह भी पढ़ें- नैनीताल की DM बनते ही वंदना सिंह ने दी हल्द्वानी वालों को बड़ी खुशखबरी