Pithoragarh House Crack: सिरसोलीपट्टी गांव के 50 घरों में पड़ रही है दरारें, टनल निर्माण में हो रहा विस्फोट बताया जा रहा कारण….
उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सिरसोलीपट्टी-बनकोट गांव के लगभग 50 घरों में दरारें पड़ने से हड़कंप मचा हुआ है। भू वैज्ञानिकों के मुताबिक ये दरारें 0.1 मिमी से दो मिमी की हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही हूं वैज्ञानिकों द्वारा अभी तक इन दरारों का कारण खुटानी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन टनल में हो रहे विस्फोट को माना जा रहा है। बता दें कि सिरसोली पट्टी गांव के लोग निर्माणाधीन टनल में हो रहे विस्फोट की वजह से घरों में दरारें आने की शिकायत काफी लंबे समय से कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन भी किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने टीम गठित कर गांव का भू सर्वेक्षण कराया था। जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। सर्वेक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
(Pithoragarh House Crack)
यह भी पढ़ें- Nainital Crack News: नैनीताल माल रोड में पड़ीं 10 मीटर दरारें
आपको बता दें कि सरयू नदी में खुटानी पावर प्रोजेक्ट कंपनी 21 मेगावाट के हाइड्रो पावर हाउस का निर्माण कर रही है जिसमें दो टनल बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए इस पर्वतीय क्षेत्र में विस्फोटकों का भी सहारा लिया जा रहा है। सर्वे के बाद सर्वेक्षण टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आवासीय भवनों की संरचना पुराने पारंपरिक रूप में होने और निर्माणाधीन टनल में ब्लास्टिंग होने के कारण दरारें पड़ने की आशंका है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में सर्वे टीम ने भविष्य में ब्लास्टिंग के हल्के कंपन से दरारों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना भी जताई है।
(Pithoragarh House Crack)
यह भी पढ़ें- चमोली: जोशीमठ में अब शिवलिंग में आई दरार किसी बड़े प्रलय के संकेत