Uttarakhand crocodile attack khatima : खेत में काम कर रही महिला को मगरमच्छ ने अपने जबड़े से दबोचा, दरांती से वार कर महिला ने बचाई अपनी जान..
Uttarakhand crocodile attack khatima:
उत्तराखंड में गुलदार जैसे जंगली जानवरों का खतरा तो पहले से ही लोगों के ऊपर मंडरा रहा है लेकिन इसी बीच अब मगरमच्छ का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है खासकर तराई और भाबर वाले स्थानों पर मगरमच्छों का आतंक रोजाना देखने को मिल रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर खेत में काम कर रही महिला पर मगरमच्छ ने हमला किया लेकिन महिला ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मगरमच्छ के जबड़े से अपना जीवन बचा लिया।
यह भी पढ़ें- रामनगर: बहन को बचाने के लिए खूंखार बाघ से जा भिड़ी तारा छुड़ा लाई मौत के मुंह से
Udham singh nagar Crocodile attack: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के अमाऊं निवासी ( 50 )वर्षीय शकुंतला देवी बीते शुक्रवार की दोपहर को खेत में धान की निराई करने के लिए गई थी। दरअसल खेत के एक हिस्से में पानी भरा हुआ था तभी इस दौरान अचानक से पानी में छिपे मगरमच्छ ने शकुंतला पर हमला कर दिया और उसके हाथ को मुंह में दबाकर गहरे पानी की ओर ले जाने लगा। जिसके चलते शकुंतला ने अपनी जान को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई लेकिन दूर होने के कारण उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी जिससे घबराई शकुंतला ने हार ना मानते हुए साहस जुटाया और लंबी सांस लेकर शरीर की सारी ऊर्जा को समेटकर मगरमच्छ पर दरांती से जोरदार वार किया। वार इतना जोरदार था कि हमले से मगरमच्छ छटपटा उठा और उसने महिला का हाथ छोड़ दिया तथा को मुंह में दरांती को दबाकर गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल महिला को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में तेंदुए ने किया हमला तो भिड़ गई साहसी महिला, सूझबूझ से बचाई जान