Connect with us
Uttarakhand News: Date for admission in class 1 in Uttarakhand will be extended by 3 months
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand class 1 addmission)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

Uttarakhand News: उत्तराखंड में कक्षा एक में प्रवेश के लिए 3 महीने तक बढ़ाई जाएगी तारीख

Uttarakhand class 1 addmission: पहली कक्षा में प्रवेश पाने के लिए एडमिशन की 6 साल की आयु पूरी करने की 3 महीने तक बढाई जाएगी तारीख…

Uttarakhand class 1 addmission: उत्तराखंड में कक्षा 1 में प्रवेश पाने के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है जिसके चलते नई अनिवार्यता के कारण कई स्कूलों में प्रवेश के लिए योग्य छात्रों की संख्या में गिरावट आने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर शिक्षक बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं और लगातार इस अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे। इस बीच पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 6 साल की आयु पूरी करने की तारीख को आगे 3 महीने के लिए बढ़ाया जाएगा जिसके लिए शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय में इसका प्रस्ताव भेजा है जिसके तहत नियमावली में संशोधन देखने को मिल सकता है जिस पर मुख्यमंत्री कैबिनेट के विशेष अधिकार के जरिए अनुमोदन दे सकते हैं।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड : कक्षा एक में प्रवेश के लिए उम्र 6 वर्ष होना आवश्यक, नहीं मिलेगी कोई छूट…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी बच्चे को पहली कक्षा में एडमिशन लेना है तो उसके लिए अनिवार्य शर्त रखी गई है कि बच्चे की 6 साल की आयु पूरी होनी चाहिए जिसके लिए पिछले साल 10 अगस्त 2023 को सरकार ने आदेश जारी करते हुए हर साल अप्रैल की पहली तारीख या इससे पहले 6 साल पूरे करने पर ही पहली कक्षा में एडमिशन करने का नियम लागू कर दिया था तब से लेकर 1 अप्रैल के बाद 6 साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों को एडमिशन ना मिलने की समस्या आ रही थी जिसके तहत बच्चों को अप्रैल मई जून और जुलाई में 6 वर्ष की आयु पूरी करते ही उन्हें पहली कक्षा में एडमिशन के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ता। ऐसे में कुछ राज्यों में शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू होता है जिसके कारण इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय के विचारार्थ भेजा गया है । बताते चले पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 6 साल की आयु पूरी करना अनिवार्य है जिसका नियम सरकारी स्कूलो समेत अन्य समस्त स्कूलों में लागू है। प्रस्ताव में 6 साल की आयु पूरी करने की अवधि को 1 जुलाई करने की सिफारिश की गई है जो अभी एक अप्रैल है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

Rachna Bhatt

रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top