Connect with us
Uttarakhand news: dead body of woman and servant found in house, police engaged in investigation Dehradun Murder Case.

उत्तराखण्ड

देहरादून में सनसनीखेज वारदात महिला और नौकर का घर में मिला शव, पुलिस जांच मे जुटी

दोहरे हत्याकांड से दहली राजधानी, घर में मिले नौकर और मालकिन के शव, पुलिस जांच में जुटी…

राजधानी देहरादून से दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां प्रेमनगर क्षेत्र में घर के पीछे से महिला और उसके नौकर का शव बरामद हुआ है। हत्याकांड की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम हत्याकांड की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध का नजर आ रहा है, हो सकता है इसी कारण दोनों की हत्या की गई हों। बताया गया है कि इस हत्याकांड का पता उस समय चला जब घर के पीछे से गुजर रही कुछ महिलाओं ने देखा कि वहां एक बहुत बड़ा सिल्वर रेपर पड़ा हुआ था, जिसके नीचे किसी का पैर दबा हुआ नजर आ रहा था। उन्होंने बिना देरी के पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुंची पुलिस और मकान स्वामी ने शवों की शिनाख्त की।
यह भी पढ़ें- विडियो: भुवन जोशी हत्याकांड में लड़की की मां ने मीडिया को बताया सारा सच, बेटी को भी बताया गलत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के धौलास निवासी सुभाष शर्मा अपनी पत्नी उन्नति शर्मा और नौकर राजकुमार थापा के साथ बीते आठ साल से यहां रहते थे। बताया गया है कि बीते रोज सुभाष शर्मा की पत्नी और उनका नौकर अचानक गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले तो सुभाष ने घर पर दूध पहुंचाने वाली महिला को फोन कर दोनों के किडनैप की आशंका जताते हुए उससे मदद मांगी। जिस पर महिला सुभाष के घर परंतु काफी खोजबीन के बाद भी उन्नति और राजकुमार का कोई पता नहीं चल पाया। बहरहाल सच क्या है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा परंतु सुभाष के क्षघर के पीछे से इस तरह से शवों का मिलना जहां कई सवाल खड़े कर रहा है वहीं सुभाष पर भी पुलिस का शक गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, माँ बेटी की धारदार हथियार से की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!