Deepak Rathore My11 circle: माई इलेवन सर्किल पर अपनी टीम बनाकर सो गया था दीपक, सुबह उठते ही मिली खुशखबरी, बन गया लखपति….
आईपीएल में जहां एक ओर मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा चौक्के छक्के की बरसात हो रही है वहीं इन्हीं मैचों की अपनी टीम फेंटेसी लीग पर बनाकर उत्तराखण्ड के युवाओं का लखपति करोड़पति बनने का सिलसिला भी जारी है। हालांकि लाखों लोगों के पैसे भी इन फेंटेसी लीग में डूब रहे हैं परन्तु कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनके सपनों को इन फेंटेसी लीग ने साकार करने का काम किया है। फेंटेसी लीग माई इलेवन सर्किल पर इस बार किस्मत चमकी है मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सिमगड़ी गांव निवासी दीपक राठौर की, जिन्होंने अपनी टीम बनाकर 52.50 लाख रूपये जीत लिए हैं। दीपक की इस कामयाबी पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं दीपक के रातों-रात लखपति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Deepak Rathore My11 circle)
यह भी पढ़ें- Deepak Negi Dream11: उत्तराखंड के दीपक नेगी dream11 से बने करोड़पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की कांडा तहसील क्षेत्र के सिमगड़ी गांव निवासी दीपक राठौर पुत्र भूपाल राठौर ने माई इलेवन सर्किल फेंटेसी लीग पर अपनी टीम बनाकर 52 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए हैं। बताया गया है कि उन्होंने चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच की टीम बनाई थी। देर रात आयोजित हुए इस मैच की टीम बनाकर दीपक सो गए। दीपक ने बताया कि सुबह करीब छह बजे जैसे ही उनकी नींद खुली तो उसे 52 लाख 50 हजार रूपए जीतने का संदेश मोबाइल पर मिला। जिससे दीपक की खुशी दोगुनी हो गई। सबसे खास बात तो यह है कि दीपक ने इसी वर्ष मार्च से फेंटेसी लीग माई इलेवन सर्किल पर अपनी टीम बनाना शुरू किया था। महज डेढ़ माह के भीतर मिली इस कामयाबी से दीपक बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि दीपक वर्तमान में ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रहे हैं। साथ ही वह सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं।
(Deepak Rathore My11 circle)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के दीपक की चमकी किस्मत माई 11 सर्किल से जीते 8 लाख रुपए और कार