Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Deepak Negi of karnaprayag chamoli became millionaire from dream11.

उत्तराखण्ड

चमोली

Deepak Negi Dream11: उत्तराखंड के दीपक नेगी dream11 से बने करोड़पति

Deepak Negi Dream11: मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के सिमली गांव के रहने वाले हैं दीपक, ड्रीम 11 पर टीम बनाकर बने करोड़पति…

वैसे तो कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता अर्जित करने की खबरें अक्सर हमारे सामने आती रहती है परंतु यह कहावत भी शत प्रतिशत सत्य है कि किस्मत मेहरबान तो गदा पहलवान। इन दिनों क्रिकेट फेंटेसी लीग लोगों की किस्मत चमकाकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है।‌ इसी फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पहाड़ का एक और युवा बीते रोज करोड़पति बन गया है। जी हां… फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर इस बार किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी की, जिन्होंने बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल 12 करोड़ रुपए वाले कांटेस्ट में नंबर वन रैंक हासिल की है बल्कि दो अन्य कांटेस्ट में भी जीत हासिल कर कुल एक करोड़ आठ लाख रुपए की धनराशि भी जीत ली है। दीपक की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है ‌इतना ही नहीं दीपक के करोड़पति बनने की यह खबर रातोंरात पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा भी बन गई है।
(Deepak Negi Dream11)


यह भी पढ़ें- Kailash Singh Rawat Dream11: उत्तराखंड पुलिस के जवान कैलाश सिंह रावत की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील क्षेत्र के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी बीते रोज आयोजित हुए आईपीएल मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 बनाकर करोड़पति बन गए हैं। बता दें कि बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी 11 टीमें बनाई थी। जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए। जिससे 12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन की रैंक के साथ ही एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली वहीं 38‌ करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्होंने 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपए जीत लिए।
(Deepak Negi Dream11)


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के विनय आर्य की चमकी किस्मत my11circle से बने करोड़पति जीती ऑडी कार

बात अगर उनकी विजेता टीम की करें तो विकेट कीपर के रूप में उन्होंने जितेश शर्मा, दो बल्लेबाजों के रूप में विराट कोहली और ड्यू प्लेशिश, तीन आलराउंडर सैम करन, वानिंदु हसरंगा, शाहनवाज अहमद तथा 5 गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया था। गेंदबाजी में उन्होंने पर्नेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस एवं हरप्रीत बरार पर दांव लगाया था। बता दें कि वर्ष 2020 से जै मां चंडिका के नाम से ड्रीम 11 पर टीम बनाने वाले दीपक ने अपनी इस विजेता टीम का कप्तान इस मैच में चार विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज को बनाया था। जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी डयू प्लेसिस को दी थी।
(Deepak Negi Dream11)

यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top