Mussoorie Roadways Bus accident: बाल बाल बची 40 यात्रियों की जान, मौके पर मची चीख पुकार, बस चालक ने पहाड़ी से टकराकर रोकी बस….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की एक ऐसी ही खबर अभी अभी देहरादून जिले के मसूरी से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड रोडवेज की एक बस के एकाएक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर रोक दिया अन्यथा बस के अनियंत्रित होकर खाई में समा जाने की पूरी संभावना थी। जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया गया है कि हादसे के वक्त रोडवेज बस में 40 यात्री सवार थे। बस के पहाड़ी से टकराकर रूक जाने के बाद ही सभी यात्रियों की जान में जान आई।
(Mussoorie Roadways Bus accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना बहन से मिलने गए भाई की छत से गिरने से मौत
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस बुधवार शाम को मसूरी लाइब्रेरी स्टेंड से 40 सवारियों को लेकर देहरादून के लिए निकली थी। बताया गया है कि अभी बस महज 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि एकाएक बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने परिस्थिति की गंभीरता को भांप कर सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना वक्त गंवाए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे न केवल एक बड़ा हादसा होने से टल गया बल्कि सभी यात्रियों की जान भी बच गई। भले ही बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया हों परंतु इसने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों की लापरवाही एवं रोडवेज बसों की खस्ता हालत की पोल एक बार फिर खोल दी है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह परिवहन निगम की लापरवाही एवं बसों की खस्ता हालत के कारण यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है।
(Mussoorie Roadways Bus accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भयावह बाइक हादसे में 24 वर्षीय युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम