Srinagar medical College accident: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे डॉक्टर विक्टर मसीह, भयावह सड़क हादसे में हो गई मौत….
Srinagar medical College accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां नेशनल हाइवे 58 में एक थार कार के अनियंत्रित होकर सड़क से 80 फीट नीचे गहरी खाई में समा जाने से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं मेडिकल कॉलेज स्टाफ में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना, अज्ञात बीमारी से 60 भेड़ बकरियों की मौत, कई बीमार
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के आवास विकास अंबेडकरपुरम निवासी डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ब्लड बैंक में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे। वर्तमान में वह कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप किराए के कमरे में रहते थे। बताया गया है कि बीती रात जब वह अपनी थार कार से वापस लौट रहे थे तो एकाएक उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 80 फीट नीचे गहरी खाई में समा गई। वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके की ओर दौड़े स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से बाहर निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि रात का वक्त होने के कारण पुलिस प्रशासन टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: कांस्टेबल नवीन कन्याल की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर