Alaknanda River Chamoli: एकाएक अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में समाया डंपर, उड़े परखच्चे, चालक की मौके पर ही मौत….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों, खासतौर पर मानसूनी सीजन में तो पर्वतीय क्षेत्रों में जहां दर्दनाक सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती हैं वहीं हमेशा हादसा होने का भय भी बना रहता है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां एक डंपर के अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी की ओर गहरी खाई में समा जाने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खाई में गिरते ही दुर्घटनाग्रस्त डंपर के परखच्चे उड़ गए।
(Alaknanda River Chamoli)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम एक डंपर वाहन जोशीमठ से चमोली की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही डंपर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर 2000 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया। जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह निवासी बालखिला जिला चमोली के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकालने के पश्चात उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Alaknanda River Chamoli)