Uttarakhand Marriage Snowfall: भारी बर्फबारी से सड़क हुई बंद, बीच रास्ते में ही फंस गई दूल्हे और उसकी बारात की गाड़ियां…
बीते रोज सुबह से ही हो रही भारी बारिश बर्फबारी से उत्तराखण्ड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए हैं वहीं राज्य के अधिकांश सड़क मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। कुल मिलाकर भारी बारिश बर्फबारी ने पहाड़ से लेकर मैदान तक दुश्वारियां बढ़ा दी है। ऐसी ही एक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सड़क बंद होने के कारण बीते रोज एक दुल्हा भी बारातियों के साथ बीच रास्ते में ही फंस गया है। अब बारातियों के साथ ही दूल्हा सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एक और जहां उन्हें मुहूर्त पर न पहुंच पाने की चिंता सता रही है और सभी अपने अपने स्तर से मोटर मार्ग खुलवाने के प्रयास में पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं वहीं इसके लिए उन्होंने आपदा कंट्रोल रुम को घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई है।
(Uttarakhand Marriage Snowfall) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, आज के लिए भी रेड अलर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के भनोनी के डुंगरा गांव निवासी ललित बिष्ट की शादी हल्द्वानी में रहने वाली एक सुकन्या से तय हुई थी। बताया गया है कि बीते रोज पूरे हर्षोल्लास के साथ दूल्हे ललित बिष्ट की बारात दोपहर 12 बजे के आसपास हल्द्वानी जाने को रवाना हुई, परंतु दो बजे के आसपास जैसे ही वह आरताेला के पास पहुंची तो भारी बर्फबारी होने से मार्ग बाधित हो गया। जिससे दूल्हे के साथ ही बारात के सभी वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। कुछ इस तरह अचानक हुई बर्फबारी ने दूल्हे के सात फेरों पर अड़चन डाल दी। अब फिलहाल बारात के साथ दूल्हा और उसके परिजन सड़क मार्ग के खुलने की राह तक रहे हैं।
(Uttarakhand Marriage Snowfall)
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।