Connect with us
Uttarakhand news: Due to heavy rain snowfall marriage vehicle with groom got stuck in the middle of the way in almora

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखण्ड: भारी बर्फबारी से बीच रास्ते में ही फंस गई बारात, दूल्हा कर रहा सड़क खुलने का इंतजार

Uttarakhand Marriage Snowfall: भारी बर्फबारी से सड़क हुई बंद, बीच रास्ते में ही फंस गई दूल्हे और उसकी बारात की गाड़ियां…

बीते रोज सुबह से ही हो रही भारी बारिश बर्फबारी से उत्तराखण्ड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए हैं वहीं राज्य के अधिकांश सड़क मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। कुल मिलाकर भारी बारिश बर्फबारी ने पहाड़ से लेकर मैदान तक दुश्वारियां बढ़ा दी है। ऐसी ही एक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां सड़क बंद होने के कारण बीते रोज एक दुल्हा भी बारातियों के साथ बीच रास्ते में ही फंस गया है। अब बारातियों के साथ ही दूल्हा सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एक और जहां उन्हें मुहूर्त पर न पहुंच पाने की चिंता सता रही है और सभी अपने अपने स्तर से मोटर मार्ग खुलवाने के प्रयास में पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं वहीं इसके लिए उन्होंने आपदा कंट्रोल रुम को घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई है।
(Uttarakhand Marriage Snowfall)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, आज के लिए भी रेड अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के भनोनी के डुंगरा गांव निवासी ललित बिष्ट की शादी हल्द्वानी में रहने वाली एक सुकन्या से तय हुई थी। बताया गया है कि बीते रोज पूरे हर्षोल्लास के साथ दूल्हे ललित बिष्ट की बारात दोपहर 12 बजे के आसपास हल्द्वानी जाने को रवाना हुई, परंतु दो बजे के आसपास जैसे ही वह आरताेला के पास पहुंची तो भारी बर्फबारी होने से मार्ग बाधित हो गया। जिससे दूल्हे के साथ ही बारात के सभी वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। कुछ इस तरह अचानक हुई बर्फबारी ने दूल्हे के सात फेरों पर अड़चन डाल दी। अब फिलहाल बारात के साथ दूल्हा और उसके परिजन सड़क मार्ग के खुलने की राह तक रहे हैं।
(Uttarakhand Marriage Snowfall)

यह भी पढ़ें- शादी में बर्फबारी बनी आफत, जेसीबी से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, देखिए वीडियो

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!