Uttarakhand: चलती बस में लगी आग (Bus Fire), ड्राइवर की सूझबूझ से बची 17 यात्रियों की जान..
राज्य (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां चलती बस में अचानक आग (Bus Fire) लग जाने से 17 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने इस विपरीत परिस्थिति में भी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया अन्यथा भयावह हादसा भी हो सकता था। बस में एकाएक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बता दें कि बस से एकाएक धुआं निकलते देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक-परिचालक द्वारा सभी यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य की ओर भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चालक को हार्ट अटैक पड़ने से हुई मौत, चलती बस को साइड में लगा बचाई यात्रियों की जान
बस चालक ने थोड़ी सी भी लापरवाही बरती होती तो हो सकती थी एक बड़ी दुर्घटना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से एक बस सवारियों को लेकर उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर दुआधार के पास पहुंची तो यात्रियों को अचानक बस से धुआं आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर यात्रियों में अफ़रा-तफ़री मच गई। जिस पर बस चालक सोहन सिंह राणा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने यात्रियों की मदद से बस पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। बता दें कि घटना के वक्त बस में 17 यात्री सवार थे, यदि बस चालक ने थोड़ी सी भी लापरवाही बरती होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस संबंध में बस चालक का कहना है कि बस चढ़ाई पर होने से संभवत: इंजन गर्म होने या शार्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में चलती रोडवेज बस का तेल टैंक फटा,…. 40 यात्रियों में मची अफरा तफरी