Independence Day udham singh nagar : उधम सिंह नगर जिले के पांच पुलिसकर्मियों को उनके अदम्य साहस के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से किया जाएगा सम्मानित…..
Independence Day udham singh nagar : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देहरादून में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशिष्ट सराहनीय सेवा सम्मान नवाजा जाएगा। दरअसल यह पुरस्कार उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान असाधारण कार्य किया हो जैसे कानून व्यवस्था बनाना, अपराध की रोकथाम या फिर विषम परिस्थितियों में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया हो। यह सम्मान अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़ें- चंपावत की ईशु डांगी ने अपनी दो बच्चों समेत स्टेट चैंपियनशिप में हासिल किए 13 पदक
Udham Singh Nagar News बता दें आगामी 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून में उधम सिंह नगर जनपद के पांच पुलिस अधिकारियों को डीआईजी द्वारा उनके सराहनीय कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर को उनके सराहनीय कार्य करते हुए 81 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने व 68 बेसहारा बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने तथा वेश्यावृत्ति में लिप्त 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू करने के लिए इस विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित नेगी को मिली PMO में अहम जिम्मेदारी…
दरोगा मनोज धौनी होंगे सम्मानित (Udham Singh Nagar police)- उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र की आगजनी घटना का खुलासा करने के लिए उप निरीक्षक मनोज धौनी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उनको यह सम्मान थाना झनकइया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उनके शिष्य की हत्या का खुलासा करने के लिए प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की चार ग्राम प्रधान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली में होंगी सम्मानित….
कांस्टेबल नीरज शुक्ला : (Uttarakhand Police Independence Day) उधम सिंह नगर जिले के थाना आईटीआई के कांस्टेबल नीरज शुक्ला ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी इसके साथ ही थाना काशीपुर क्षेत्र में हुई हत्या के खुलासे मे भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके चलते 15 अगस्त पर उन्हें सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: लालकुआं के लक्ष्य और गौतम ने नेशनल जूनियर कुराश चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल
कांस्टेबल ललित कुमार- उधम सिंह नगर जिले के (एसओजी रुद्रपुर) स्थित थाना झनकइया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा करने में कांस्टेबल ललित कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारा के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सितार वादक रॉबिन करमाकर को मिला सर्वोच्च शास्त्रीय संगीत सम्मान
कांस्टेबल कुलदीप सिंह – एसओजी काशीपुर के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने 50 हजार के इनामी बदमाश को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया और साथ ही नानकमत्ता गुरुद्वारा के तरसेम बाबा हत्याकांड के खुलासे में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके लिए आगामी 15 अगस्त को उन्हें विशिष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत की सोनिया को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, मंत्री रेखा आर्या ने किया सम्मानित