Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे उधम सिंह नगर पुलिस के पांच जवान
कांस्टेबल नीरज शुक्ला : (Uttarakhand Police Independence Day) उधम सिंह नगर जिले के थाना आईटीआई के कांस्टेबल नीरज शुक्ला ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी इसके साथ ही थाना काशीपुर क्षेत्र में हुई हत्या के खुलासे मे भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके चलते 15 अगस्त पर उन्हें सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: लालकुआं के लक्ष्य और गौतम ने नेशनल जूनियर कुराश चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल
कांस्टेबल ललित कुमार- उधम सिंह नगर जिले के (एसओजी रुद्रपुर) स्थित थाना झनकइया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा करने में कांस्टेबल ललित कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारा के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सितार वादक रॉबिन करमाकर को मिला सर्वोच्च शास्त्रीय संगीत सम्मान
कांस्टेबल कुलदीप सिंह – एसओजी काशीपुर के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने 50 हजार के इनामी बदमाश को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया और साथ ही नानकमत्ता गुरुद्वारा के तरसेम बाबा हत्याकांड के खुलासे में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके लिए आगामी 15 अगस्त को उन्हें विशिष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत की सोनिया को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, मंत्री रेखा आर्या ने किया सम्मानित