बधाई: लालकुआं के लक्ष्य और गौतम ने नेशनल जूनियर कुराश चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल
By
Lakshya & Gautam haldwani : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित हुई नेशनल सब जूनियर कुराश चैंपियनशिप में हल्द्वानी के गौतम और लक्ष्य ने हासिल किए स्वर्ण पदक
Lakshya & Gautam haldwani उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां के प्रतिभावान युवा तो हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झण्डे हर क्षेत्र में गाड़ रहे है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनाहर बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो और होनहार नौनीहालो से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने कुराश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जी हां .. हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लक्ष्य और गौतम की जिन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल की वैष्णवी ने मार्शल आर्ट में हासिल की ब्लैक बेल्ट, बढ़ाया परिजनों का मान
बता दें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित हुई नेशनल सब जूनियर कुराश चैंपियनशिप 2024 मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी बिंदुखत्ता के संजय नगर के सिद्धांत सरस्वती अकादमी के दो छात्रों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। जो पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में गौतम सिंह साही ने अंडर 12 आयु वर्ग के 40 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं दूसरी ओर अंडर 12 आयु वर्ग 50 किलोग्राम भार वर्ग में लक्ष्य सिंह साही ने स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। लक्ष्य और गौतम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।