उत्तराखंड: लोक गायिका हेमा नेगी करासी का फेसबुक पेज हुआ हैक, अब हो रहा है दूरूपयोग
By
Hema Negi Facebook Page: हेमा ने आम जनमानस से की पेज पर रिपोर्ट एवं कमेंट करने की अपील…
सोशल मीडिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी खास पहचान रखने वाली लोकगायिका हेमा नेगी करासी का फेसबुक पेज बीते दिनों हैक हो गया है। इसकी जानकारी स्वयं हेमा नेगी करासी ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है। आपको बता दें कि अब हैकर्स द्वारा उनके पेज से दुष्प्रचार किया जा रहा है।
(Hema Negi Facebook Page)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड लोकगायिका हेमा नेगी करासी का संगीत सफर कैसे हुआ शुरू जानिए कुछ खास बातें
हेमा ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि अब उनके पेज से जो भी पोस्ट पब्लिश की जा रही है, उस पर रिपोर्ट एवं कमेंट करें ताकि पेज का दुरूपयोग ना हो सके, और उनका पेज भी वापस आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि उस आईडी पर मेरे द्वारा कोई भी पोस्ट नहीं की जा रही हैं इसलिए अनावश्यक पोस्टों पर आप ध्यान ना दें।
(Hema Negi Facebook Page)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
