G20 Nainital Mussoorie: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में हुई छुट्टी तो उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की ओर उमड़ पड़े पर्यटक, नैनीताल और मसूरी में होटल हुए हाउसफुल….
दिल्ली में आयोजित जी–20 सम्मेलन की छुट्टियों का दिल्ली वासियों ने इसका खूब फायदा उठाया है। जैसे कि आप सबको पता ही है दिल्ली में जी–20 के चलते अधिकतर दिल्ली बंद है। जिस वजह से दिल्ली वासियों ने उत्तराखंड पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया। आपको बता दे दिल्ली सरकार ने जी–20 के चलते दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी की घोषणा की थी। इसके बाद से लोगों ने देहरादून समेत मसूरी और चकराता के पर्यटन स्थल की ओर रुक किया। मसूरी के 80 से 90 प्रतिशत होटल फुल हो गए हैं। बता दे शनिवार को देहरादून के माल देवता, गुच्चूपानी, सहस्त्रधारा और मालसी जू में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली। गुच्चूपानी के पर्यटन कारोबारी राजीव गुरुंग का कहना है कि बीते शुक्रवार और शनिवार को अच्छी संख्या में पर्यटन आने से अच्छा कारोबार हुआ है। बारिश के चलते दो महीने से काम कम हो रहा था।
(G20 Nainital Mussoorie)
उधर दिल्ली में छुट्टियों के चलते सरोवर नगरी नैनीताल भी पर्यटकों से गुलजार है। आलम ऐसा है कि नैनीताल के होटलों में जगह नहीं है। जिसके चलते कारोबारों के चेहरे पर खुशी की लहर है। उनका कहना है कि दिल्ली में चल रही जी–20 बैठक के बीज हजारों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा काफी संख्या में सैलानी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ओर भी रख कर रहे हैं। आपको बता दे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सफारी भी हाउसफुल हो चुकी है।
(G20 Nainital Mussoorie)