Ramnagar Forest Guard Suicide : वन चौकी के अंदर वन आरक्षी ने की आत्महत्या, 1 साल पहले मिली थी नौकरी…..
Ramnagar Forest Guard Suicide : उत्तराखंड में आत्महत्या जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रहा है जहां पर एक साल पहले वन आरक्षी के पद पर चयनित हुए युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए मौत को गले लगाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Champawat accident news today: लोहाघाट चम्पावत नदी में समाया कैंटर, चालक की गई जिंदगी
Ankush Kumar forest Guard: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के लैंढोरा क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय अंकुश कुमार एक साल पहले वन आरक्षी के पद पर चयनित हुए थे जिसके चलते वो इन दिनों नैनीताल जिले के रामनगर के देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी मे तैनात थे। इतना ही नहीं बल्कि अंकुश रेंज के विभिन्न क्षेत्र में तकनीकी जानकारियां भी प्राप्त कर रहे थे। वहीं बीते गुरुवार को जब अंकुश रोजाना की तरह अन्य वन आरक्षियों के साथ गश्त के लिए नहीं पहुँचे तो वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा उनके कमरे मे पहुँचे जहां पर उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है जिस पर वह अंकुश को आवाज लगाने लगे लेकिन अंकुश ने दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच आवाज सुनते ही अंकुश के पड़ोसी वहां पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि अंकुश गुरुवार की सुबह से बाहर नहीं दिखाई दिए। जैसे ही अंकुश के पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से अंदर झांका तो अंकुश मृत अवस्था मे पड़े मिले। जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- Udham singh Nagar news: बोलेरो की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की चली गई जिंदगी
वहीं वन कर्मियों ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिस पर पुलिस प्रशासन के साथ उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए इस घटना की जानकारी अंकुश के परिजनों को दी। वन आरक्षी अंकुश ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।