Bageshwar car accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई कार, चार लोगों की मौत, मासूम बच्ची समेत दो लोग गंभीर घायल….
समूचा उत्तराखण्ड इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुघर्टनाओं से हलकान है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी भी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है मृतकों में तीन महिलाएं हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Bageshwar car accident)
यह भी पढ़ें- गढ़वाल: बोलेरो वाहन जा समय गहरी खाई में 2 लोगों की मौत पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कनोली से शामा की ओर जा रही एक कार वाहन संख्या यूए 04 ई 4727 जैसे ही रमाड़ी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वाहन स्वामी(चालक) दरबान सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) हाल निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी पत्नी गोपाल सिंह (सभी निवासी ह्यूंडुंगरा) और मानुली देवी पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा के रूप में हुई है। बताया गया है कि इस भीषण हादसे में कार में सवार पुष्पा देवी पत्नी बलवंत सिंह और चार वर्षीय मासूम बच्ची ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया गया है।(Bageshwar car accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में सड़क हादसे में डिग्री कॉलेज के छात्र की मौत, परिवार का था इकलौता बेटा