Rishikesh Marriage News: पूरे हिंदू रीति रिवाजों से हुई शादी, दूल्हा घोड़ी चढ़कर आया विवाह स्थल तक, जयमाला के बाद लिए साथ फेरे….
इसे विचित्र संयोग ही कहा जाएगा कि जिस प्राचीनतम हिंदू संस्कृति को हम धीरे धीरे भुलते जा रहे हैं विदेशों की वाशिंदों बड़े पैमाने पर उसी प्राचीनतम भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से प्रभावित होकर न केवल उसे अपना रहे हैं बल्कि कई युवक-युवतियां तो यहां के पारम्परिक रीति रिवाजों से शादी के अटूट बंधन में बंध रहे हैं। समूचे देश प्रदेश का मान बढ़ाने वाली ऐसी ही एक खबर आज राज्य के ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां कनाडा जैसे विकसित देश की हाउस आफ कामन की सदस्य कैरोल ह्यूजेस के बेटे शोन ने उत्तराखण्ड की बेटी शीतल पुंडीर के साथ मां गंगा के पावन तट पर स्थित तीर्थनगरी ऋषिकेश में सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया है।
(Rishikesh Marriage News)
सबसे खास बात तो यह है इस शादी में भारतीय परम्पराओं के साथ ही पहाड़ी रीति रिवाजों का भी पूरी तरह ख्याल रखा गया। दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर विवाह स्थल तक आया, उसके बाद सात फेरे और फिर वरमाला डालकर दुल्हा दुल्हन ने साथ जीने- मरने की कसम खाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश के जीवनी माई मार्ग निवासी स्वर्गीय श्री राम की पुत्री शीतल पुंडीर का विवाह बीते रोज भारतीय वैदिक परंपरा से कनाडा निवासी शोन के साथ हो गया है। बताया गया है कि दूल्हे की मां कैरोल ह्यूजेस जहां कनाडाई संघीय चुनाव में चार बार से हाउस आफ कामन में चुनी जाती रही है वहीं दूल्हे के पिता कीथ ह्यूजेस कनाडा में निकील माइनिंग में बतौर अधिकारी काम करते हैं।
(Rishikesh Marriage News)
आपको बता दें कि शीतल, ओंकारानंद विद्यालय से पढ़ाई करने के उपरांत उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चली गई थी। वर्ष 2009 में जब वह पीएचडी कर रही थी, उसी दौरान शीतल की मुलाकात शोन से हुई और यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई इसका उन्हें पता ही चला।
(Rishikesh Marriage News)
बाद में दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया। इस दौरान शीतल ने शोन को अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वह भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार विवाह करना चाहती है, जिस पर शोन उसके परिवार ने सहर्ष सहमति प्रदान की। जिसके बाद दोनों बीते रोज शादी के अटूट बंधन में बंध गए। जिसके लिए शोन के माता पिता बीते कई दिनों से ऋषिकेश आए हुए थे।
(Rishikesh Marriage News)