Rishikesh Marriage News: पहाड़ी दुल्हन और विदेशी दूल्हा धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से हुआ विवाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश के जीवनी माई मार्ग निवासी स्वर्गीय श्री राम की पुत्री शीतल पुंडीर का विवाह बीते रोज भारतीय वैदिक परंपरा से कनाडा निवासी शोन के साथ हो गया है। बताया गया है कि दूल्हे की मां कैरोल ह्यूजेस जहां कनाडाई संघीय चुनाव में चार बार से हाउस आफ कामन में चुनी जाती रही है वहीं दूल्हे के पिता कीथ ह्यूजेस कनाडा में निकील माइनिंग में बतौर अधिकारी काम करते हैं।
(Rishikesh Marriage News)
आपको बता दें कि शीतल, ओंकारानंद विद्यालय से पढ़ाई करने के उपरांत उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चली गई थी। वर्ष 2009 में जब वह पीएचडी कर रही थी, उसी दौरान शीतल की मुलाकात शोन से हुई और यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई इसका उन्हें पता ही चला।
(Rishikesh Marriage News)
बाद में दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया। इस दौरान शीतल ने शोन को अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वह भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार विवाह करना चाहती है, जिस पर शोन उसके परिवार ने सहर्ष सहमति प्रदान की। जिसके बाद दोनों बीते रोज शादी के अटूट बंधन में बंध गए। जिसके लिए शोन के माता पिता बीते कई दिनों से ऋषिकेश आए हुए थे।
(Rishikesh Marriage News)
(Rishikesh Marriage News)