Garjiya Temple opening date: एक जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा गर्जिया माता मन्दिर…..
Garjiya Temple opening date: गौरतलब हो कि नैनीताल जिले के रामनगर मे स्थित गर्जिया देवी मंदिर में 10 मई से लेकर 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश में पूरी तरह रोक लगाई गई थी। जिसका निर्णय स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने लिया था। दरअसल गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी के बीचों बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है और वर्ष 2010 में आई बाढ़ के चलते इस टीले में दरार आ गई थी जिससे मंदिर पर खतरा मंडरा रहा था। जिसके चलते मन्दिर मे सुरक्षात्मक कार्य चल रहा और जल्द ही यह कार्य 30 जून को पूरा होने वाला है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar Garjiya Temple Fire: रामनगर गर्जिया मंदिर क्षेत्र में लगी भीषण आग
Garjiya Temple ramnagar Nainital बता दें रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर के टीले पर आई दरारों के कारण मंदिर में सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है जिसमें मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 30 जून तक यह कार्य पूरा होने वाला है जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए गर्जिया देवी मंदिर 1 जुलाई को खोल दिया जाएगा। दरअसल मन्दिर मे आई दरारों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार की ओर से साढ़े 5 करोड रुपए की पहली किस्त दी गई थी जबकि मंदिर के टीले का कार्य दो फेज में किया जा रहा है। मन्दिर का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुँचे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गर्जिया देवी मंदिर की बह गई सीढ़ियां कोसी नदी आई रौद्र रूप में, देखें वीडियो