Connect with us
Uttarakhand news: Garjiya Devi Temple Flood due to heavy rain in ramnagar

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : गर्जिया देवी मंदिर की बह गई सीढ़ियां कोसी नदी आई रौद्र रूप में, देखें वीडियो

Garjiya Devi Temple Flood: गर्जिया देवी मंदिर में बाढ़ जैसे हालात बह गई मंदिर की सीढ़ियां और बना तटबंध

उत्तराखंड में बीते 4 दिनों से हुई भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है, इस दौरान जहां सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं वहीं इसी बीच कोसी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है नदी का रौद्र रूप देखकर मानो किसी बाढ़ साफ प्रतीत होता है। रामनगर में कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से मां दुर्गा का प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर भी जलमग्न हो गया है पानी के तेज बहाव में मंदिर की सीढ़ियां भी बह गई हैं, और मंदिर परिसर के पास लगी प्रसाद की दुकानें भी पानी में डूब गई।(Garjiya Devi Temple Flood)

गिरिजा देवी मंदिर के पुजारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि बाढ़ से मंदिर की सुरक्षा के लिए तलहटी पर बनाया गया तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर से नीचे उतरने वह पुल की सीढ़ियां भी बह गई फिलहाल मंदिर सुरक्षित है। वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर का मिट्टी का टीला पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि मंदिर को तीनों ओर से पहले से ही तिरपाल से पूरी तरह ढक दिया गया था ताकि अंदर पानी न जाए। वाकई मंदिर परिसर के बीच में कोसी नदी के इस रौद्र रूप को देखकर फिर से आंखों के सामने 19 अक्टूबर 2021 के भयानक बाढ़ का वो मंजर तैरने लगता है। वही मंदिर के पुजारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मंदिर को अभी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है क्योंकि मंदिर परिसर में काफी मलबा जमा हो गया है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!