Uttarakhand: चम्पावत (Champawat) में दर्दनाक हादसा, तेंदुए के हमले (Leopard Attack) से बचने के प्रयास में गहरी खाई में गिरी महिला, परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गाय चराने जंगल गई एक महिला की तेंदुए से बचने के प्रयास में गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई। महिला की मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि तेंदुए ने महिला की बछिया पर हमला कर दिया था, इससे वह घबराकर पीछे की ओर भागने लगी, इसी दौरान ये हादसा हो गया। तेंदुए के हमले की खबर से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आतंक, बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को बनाया निवाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के कलजाख खर्क निवासी गौरा देवी पत्नी सोबी दत्त जोशी रोज की तरह रविवार को भी पड़ोस के जंगल में गाय चराने गई थी। इसी दौरान तेंदुए ने गौरा देवी की बछिया पर हमला कर दिया। जिससे गौरा देवी घबरा गई और पीछे की ओर जाकर तेंदुए से खुद को बचाने का प्रयास करने लगी। घबराकर में अचानक गौरा का पांव फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में गिर गई और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। गौरा देवी की मौत की खबर से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं तेंदुए के हमले की खबर से क्षेत्रवासियों में मातम के साथ ही दहशत का माहौल भी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र तेंदुए को पकड़ने तथा गांव में पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आतंक, जंगल में लकड़ियां लेने गई महिला को बनाया अपना निवाला