Haldwani Python Rescue: तीन साल के कुत्ते को अजगर ने बनाया निवाला, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में….
बरसात के दिनों में जहां सांप कीड़ों का खतरा काफी बढ़ जाता है वही आए दिन उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों से सांपो के निकलने की खबरें सामने आ रही हैं वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के वन प्रभाग के चोरगलियां से सामने आ रही है जहां भवान दास, निवासी भवानीपुर,के खेत में चौकीदारी कर रहे तीन साल के कुत्ते को अजगर ने अपना निवाला बनाया और इसके बाद खेत में घुस गया।
(Haldwani Python Rescue )
बता दे कि घटना की खबर जब भवान दास को लगी तो उसने इसकी सूचना हल्द्वानी वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद 17 फीट लम्बा अजगर का सफलता पूर्वक रैस्क्यू किया और उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया। आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि यह अजगर कितना भयानक है। वही वन विभाग का कहना है कि इस वर्ष बारिश अधिक होने की वजह सांप ज्यादा निकल रहे हैं जिन्हे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा जा रहा है। बताते चले कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में भूपाल सिंह मेहता (वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर), मोहन लखेड़ा(वन दरोगा), सुरेश मेहरा(वन बीट अधिकारी), राहुल, राजेन्द्र जोशी( वन दरोगा) आदि लोग शामिल थे।
(Haldwani Python Rescue)