Uttarakhand school winter vacation: शीतकालीन अवकाश में भी सरकारी स्कूलों में उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से आयोजित होंगे विंटर कैंप, चलेंगी अतिरिक्त कक्षाएं…
Uttarakhand school winter vacation
उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. जहां एक ओर उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है वहीं इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए शीतकालीन अवकाश में भी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। जी हां.. इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों को शीतकालीन अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा बल्कि इस अवकाश की अवधि में भी उनकी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएगी। बताया गया है कि इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विंटर कैंप आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें- पहाड़ के सरकारी स्कूलों की सच्चाई बयां करता एक मिनी सीरीज हुआ रिलीज आप भी जरूर देखें…
बता दें कि यह जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी एक से 14 जनवरी तक विंटर कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि बोर्ड परीक्षाफल में सुधार हो सके। बताया गया है कि इस विंटर कैंप में जहां 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय को पढ़ाए जाएंगे वहीं 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान, गणित व अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित….